धनबाद, अप्रैल 19 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। पिछले ग्यारह दिनों से गोलकडीह कार्यालय के मुख्य द्वार पर उम्र विवाद को लेकर सीमा कुमारी क्रमिक भुख हड़ताल पर बैठी हुई है। जिसके समर्थन में शुक्रवार को निरसा के माले विधायक सह बीसीकेयम के महामंत्री अरुप चटर्जी गोलकडीह पहुंचे। सीमा कुमारी का हौसला बढ़ाते हुए वें भी धरना स्थल के मंच पर बैठ गए। इस दौरान काफी संख्या में संयुक्त मोर्चा के लोग शामिल थे। विधायक अरुण चटर्जी ने कहा कि कोयला भवन में बैठे डीपी,डीटी मजदूर विरोधी काम कर रहे हैं। खासकर हरिजन और आदिवासी कर्मी को परेशान किया जा रहा है। एज एसेसमेंट मेडिकल बोर्ड को आधार बनाकर मजदूरों के फाइल को पांच पांच साल तक पेंडिंग रखा जा रहा है। सीमा कुमारी के साथ भी कोयला भवन के अधिकारी यही कर रहे हैं। 17 महीने काम करने के बाद उम्र विवाद का मामला बनाकर केओसीपी प...