धनबाद, अप्रैल 26 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। उम्र विवाद को लेकर नौकरी से बैठाई गई सीमा कुमारी के समर्थन में संयुक्त मोर्चा ने शुक्रवार को बस्ताकोला व लोदना क्षेत्र का ट्रांसपोर्टिंग व डिस्पैच ठप कर दिया। गोलकडीह छह नंबर कांटा के समीप मोर्चा के समर्थकों ने झंडा गाड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं लोदना क्षेत्र के 6 नंबर 9 नंबर साइडिंग एवं कुजामा आउटसोर्सिंग का कार्य असंगठित मजदूरों ने ठप करा दिया। कुइयां कोलियरी का ट्रांसपोर्टिंग और डिस्पैच ठप होने से 1000 टन कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बोर्रागढ़ साइडिंग को नहीं हो पाई। दूसरी तरफ नंबर साइडिंग में पावर प्लांट को जाने वाले रैक ख़डा रहा। हालांकि एनटीएसटी जीनागोरा प्रबंधन ने कहा कि रेलवे को पूर्व में सूचना दे दी गई थी। जिसके कारण डैमेरेज नहीं लग पाया है। मामला बढ़ता देख बस्ताकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक एक...