श्रावस्ती, फरवरी 17 -- बैठक -डीएम ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग की बैठक -सभी ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश श्रावस्ती, संवाददाता। अपराध नियंत्रण को लेकर सभी ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की पहल की गई है। साथ ही भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। डीएम ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कैमरों के मानक आदि पर चर्चा की गई। साथ ही डीएम की ओर से निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी लगाने वाले स्थानों को चिन्हित कर दिया जाए। सीसीटीवी ...