कौशाम्बी, जून 11 -- सिराथू विकास खंड क्षेत्र के नारा गांव में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त लाभार्थी सीमा देवी के बजाए फात्मा के बैंक खाते में भेज दी गई। ऐसा आधार नंबर गलत फीड होने की वजह से हुआ। ब्लॉक की ओर से बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी फात्मा रकम लौटाने को राजी नहीं हुई। इस पर वीडीओ ने मंगलवार को उसके खिलाफ मंझनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है। नारा गांव की सीमा देवी पत्नी रामदयाल को वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास मिला था। पहली किस्त उसी के खाते में गई। उस समय भी आधार बेस भुगतान की व्यवस्था थी। किन्हीं कारणों से आधार नंबर गलत फीड हो जाने के कारण 70 हजार रुपये की दूसरी किस्त का भुगतान शासन ने सीमा देवी के बजाय गांव की ही फात्मा बेगम पत्नी ...