सहरसा, मई 11 -- महिषी एक संवाददाता । देश की सीमा पर उत्पन्न स्थिति को देखते विभागीय निर्देश के आलोक में पुलिस प्रशासन काफी सजग और सक्रिय दिख रही है। ज्ञात हो कि भारत में आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर भारत व पाक के बीच सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इधर पाकिस्तान द्वारा देश के रिहायसी इलाकों में भी हमलों की नाकाम कोशिश की जा रही है। ऐसे में आमजनों सहित क्षेत्र के धार्मिक व ऐतिहासिक धरोहरों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने की जिम्मेवारी भी आ गई है। महिषी थाना पुलिस प्रखण्ड क्षेत्र के महिषी स्थित सिद्धपीठ उग्रतारा स्थान, महपुरा स्थित सन्त बाबा कारु स्थान, कन्दाहा स्थित अतिप्राचीन सूर्य मंदिर की सुरक्षा के प्रति सजग व जागरूक हैं। महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने उग्रतारा माता न्यास समिति के सदस्यों सहित मन्दिर के पुजारी व गर्मिन...