महाराजगंज, मई 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा एसपी सोमेन्द्र मीना व एसएसबी 66वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई के नेतृत्व में शुक्रवार को चंडीथान बीओपी परिसर में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल रहे। सीमा सुरक्षा को लेकर आयोजित इस उच्चस्तरीय बैठक में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हो रही गतिविधियों पर चर्चा की गई। मुख्य फोकस सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण हटाने, गैरकानूनी बाजारों को प्रतिस्थापित करने, तथा तस्करी व असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम पर रहा। कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने बताया कि सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए एसएसबी,...