महाराजगंज, जनवरी 6 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। ठूठीबारी कस्बे के शिशु विद्यालय जूनियर हाई स्कूल परिसर में एसएसबी महराजगंज की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित कौशल विकास व जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का संयुक्त समापन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सीमा सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती समाज के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक विकास को लेकर जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में महिलाओं व युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एसएसबी 22वीं वाहिनी के कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल केवल भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि सीमावर्ती समाज के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक उत्थान के लिए भी निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहां ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सशक्त कद...