भभुआ, मई 12 -- जदयू की बैठक में भारत-पाक के बीच युद्ध विराम की घोषणा पर विचार पार्टी कार्यालय में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू की जिला इकाई की बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय में हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने भारत-पाक के बीच बनी युद्ध की स्थिति पर विराम लगाने के निर्णय पर चर्चा की। सांगठनिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अजय पटेल ने युद्ध विराम की घोषणा को सराहनीय कदम बताया और कहा कि सरहद की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के परिवार के साथ जदयू खड़ा रहेगा। एनडीए सरकार सैनिकों के परिवार को हर संभव सहायता एवं मदद करने के लिए कृत संकल्पित है। जिला उपाध्यक्ष लियाकत अंसारी ने कहा कि युद्ध देश के विकास में बाधक होता है। पाकिस्तान पूरी तरह से आतंकी संग...