पूर्णिया, अक्टूबर 23 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के ऐतिहासिक सीमा काली मंदिर में इस वर्ष भी श्रद्धा और भक्ति के माहौल में 48 घंटे का अष्टयाम कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पूजा समिति के संयोजक प्रकाश नारायण यादव ने बताया कि अष्टयाम का शुभारंभ मंगलवार शाम से हुआ जो गुरुवार शाम सात बजे संपन्न होगा। समिति के अध्यक्ष योधन चौहान ने जानकारी दी कि इस बार कीर्तन में पांच मंडलियां भाग ले रही हैं। इसमें स्थानीय समाज कडोडा, नेपाल से जय मां शारदा मंडली, रायगंज से जय श्रीराम समाज, बाघनगर से पोखरिया समाज सहित अन्य मंडलियों के कलाकार अपनी भक्ति व कला से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। मां काली के दर्शन और कीर्तन देखने के लिए मंदिर परिसर में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों और बल्बों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है।...