पूर्णिया, अगस्त 9 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। मंदिरों में जल चढ़ाने को लेकर सावन के अंतिम दिन भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सार्वजनिक काली मंदिर सीमा के प्रांगण में डाक बम कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई। यहां नि:शुल्क भोजन, विश्राम, गर्म पानी, दवा आदि की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है। डाक बम मनिहारी से जल लेकर मदेनेश्वर मदनपुर शिव मंदिर एवं सिकटी कुर्साकांटा सुंदरीमठ मंदिर अररिया की ओर जा रहे थे। शुक्रवार को दिनभर कांवरियां डाक बम के लिए लंबी कतारें लगी रही। काली मंदिर पूजा कमेटी के अध्यक्ष जोधन चौहान, सचिव जितेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष विनय यादव, पंकज यादव, श्याम चौहान, दिलीप यादव, अवधेश चौधरी, संजय यादव आदि कांवरियों की सेवा में जुटे रहे। ............................... कांवरियों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन फोटो-08purn33 केनगर...