महाराजगंज, मई 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र के कई चौराहे और स्थानों पर बैरियर लग रहे हैं। इन जगहों पर पुलिस द्वारा चेकिंग प्वाइंट बनाई जा रही है। सीओ नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जहां बैरियर लगाए जा रहे हैं, वहां पहले से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे आने-जाने वाले लोगों की पहचान की जा सकेगी। इससे अनेक प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगेगा। हरदीडाली चौराहे के पास व शेख फरेंदा आदि स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...