बहराइच, अगस्त 12 -- रुपईडीहा। मंगलवार की दोपहर 1 बजे नवागंतुक जिलाधिकारी बहराइच अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह थाने में पहुंचे। थाने का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि यूरिया वितरण की उचित व्यवस्था के लिए प्रशासन लगा हुआ है। यूरिया की नेपाल को तस्करी की भी खबरें मिल रही हैं। तस्करों को पकड़ कर कार्यवाही की जा रही है। नशे के कारण रुपईडीहा में खुले गैर लाइसेंसी मेडिकल स्टोरों पर बिकने वाले नशे के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने रुपईडीहा नगर पंचायत की जनसंख्या व क्षेत्रफल की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के परिप्रेक्ष्य मे सुरक्षा का जायजा भी लिया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र की तमाम समस्याओं पर भी उन्होंने मंथन किया। इसके पश्चात पैदल ही नेपा...