नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। भारत-पाकिस्तान में तनाव के बाद दिल्ली से उत्तर भारत के सीमावर्ती शहरों की ओर जाने वाली बसों के रूट बेहद प्रभावित हुए हैं। दोनों देशों में संघर्ष विराम के बाद भी इन शहरों को जाने वाली बसों को यात्री नहीं मिल रहे थे। इस कारण अंतरराज्यीय बस अड्डों से सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी कम संख्या में बसें इन शहरों के लिए रवाना हो रही हैं। कश्मीरी गेट बस अड्डे में बीते चार दिनों में बसों की संख्या में लगातार कमी आई है। इनमें निजी ऑपरेटरों की बसों की संख्या शुक्रवार को 215 थी, यह सोमवार को गिरकर 174 तक पहुंच गई है। निजी बस ऑपरेटरों ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के शहरों में जाने पर बसों के रूट पूरी तरह बंद कर दिए हैं। सोमवार को भी ऐसी ही स्थिति रही। कश्मीरी गेट बस अड्डे के प्रतिनिधियों ने बताया कि सोमवार को...