बलरामपुर, जनवरी 28 -- तुलसीपुर, संवाददाता। देउखुरी उद्योग व्यापार वाणिज्य संघ लमही की ओर से 17 दिवसीय कृषि, व्यापार व पर्यटन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल तुलसीपुर के पदाधिकारियों ने सम्मिलित होकर सीमावर्ती कस्बों व नगरों के व्यापारिक गतिविधियों में आ रही दिक्कतों को प्रशासनिक स्तर पर दूर किए जाने को लेकर चर्चा की। महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाली उद्योग मंत्री लुम्बिनी नेपाल के प्रचंड विक्रम व विशिष्ट अतिथि के रूप में लमही के मेयर जोगराज चौधरी रहे। लमही के अध्यक्ष कमल जंग बहादुर ठकुरी ने अतिथियों को अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि नेपाल में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। नेपाल स्थित लमही पर्यटन के नज़रिए से बेहद महत्वपूर्ण है। भार...