नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमावर्ती इलाकों में हो रही लगातार गोलीबारी के कारण लोग वहां जाने से परहेज कर रहे हैं। इसका असर शुक्रवार को राजधानी के सभी अंतरराज्यीय बस अड्डों पर दिखा। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान जाने वाली बसों को यात्री ही नहीं मिल रहे थे। इस कारण कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां बस अड्डे से इन प्रदेशों को जाने वाली बसों में से आधी से भी कम का परिचालन किया गया। निजी बस संचालकों के अनुसार कश्मीरी गेट बस अड्डे से रोजाना 12 घंटे के दौरान लगभग दो हजार बसें चलती हैं। इनमें करीब 1300 बसें सरकारी और 700 निजी ऑपरेटरों की होती हैं। बीते दो दिनों में भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बाद यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है। इस कारण कई बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। निजी बस ऑपरे...