सीतामढ़ी, सितम्बर 11 -- सुरसंड। नेपाल में चल रहे आंदोलन और जलेश्वर जेलब्रेक कांड के बाद महोत्तरी जिला में लागू कर्फ्यू का असर भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाकों में साफ दिख रहा है। एसएसबी और पुलिस लगातार सीमा पर गश्त कर रही है। लोगों से नेपाल न जाने की अपील कर रही है। इधर, सुरसंड बाजार में भी नेपाल के हालात का सीधा असर देखा जा रहा है। आमतौर पर यह बाजार नेपाल के दर्जनों गांवों के ग्राहकों से गुलजार रहता है। रोजाना सैकड़ों नेपाली नागरिक यहां आकर राशन, कपड़े और घरेलू सामान की खरीदारी करते हैं। लेकिन कर्फ्यू और आवाजाही बंद होने से अब बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारी बताते हैं कि बिक्री में अचानक भारी गिरावट आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत-नेपाल की सीमा सांस्कृतिक और सामाजिक रिश्तों से गहराई से जुड़ी है। एक ओर शादी-ब्याह और पारिवारिक स...