गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- -महम्मदपुर में विधानसभा चुनाव से पहले सीमावर्ती जिलों की पुलिस की संयुक्त बैठक -अपराधियों पर नकेल कसने और समन्वय मजबूत करने पर बनी रणनीति महम्मदपुर। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती जिलों की पुलिस ने आपसी समन्वय और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को महम्मदपुर थाना परिसर में संयुक्त बैठक की। इसमें गोपालगंज जिले के साथ पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती थानों के बीच समन्वय को और मजबूत किया जाएगा, ताकि अपराधी एक जिले में अपराध कर दूसरे जिले में भागकर कानून से बच न सकें। अपराधियों पर कड़ी निगरानी, आपसी सूचना आदान-प्रदान और संयुक्त छापेमारी की रणनीति पर विशेष चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती थानों के बीच हॉटलाइन व्...