बांका, जून 8 -- जोगबनी, हि प्र सीमावर्ती शहर जोगबनी से लेकर नेपाल के रानी तक शनिवार को शांति व सोहार्दपूर्ण माहौल मे बकरीद मना। मौके पर बकरीद की नमाज अदा कर मुस्लिम भाइयों ने एक दुसरे गले मिलकर त्योहार की बधाई दी । जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र के अमौना, दिपोल, हाजी मुहल्ला, टिकुलिया भीमसैना सहित अन्य ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज़ अदा की गई । इस मौके पर जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस दिखे । अररिया और फारबिसगंज के पूर्व विधायक जाकिर अनवर खान ने अपने परिचित शुभचिंतकों को गले मिल बक़रीद की बधाई दी । इस मौके पर अनवर राज , खुर्शीद खान भी मौजूद थे । स्थानीय मुशर्रफ हयात , बदरूज्जमा उर्फ बद्दो , अंजार अहमद , मोहमद रियाज , मुजफ्फर हयात , मो नब्बे ने बताया कि बकरीद पर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ । ...