पटना, सितम्बर 18 -- बिहार के सीमावर्ती इलाकों में जमीन रजिस्ट्री के जरिए बड़े पैमाने पर काले धन का निवेश हो रहा है। आयकर विभाग के मुताबिक रजिस्ट्री कार्यालयों की मिलीभगत से टैक्स चोरी भी हो रही है। आयकर विभाग के हाल ही में सीमावर्ती जिलों के अवर निबंधन कार्यालयों में कराये गये सर्वे में इसका खुलासा हुआ है। विभाग ने जमीन खरीद-फरोख्त में ऐसे सैकड़ों संदिग्ध लेन-देन चिह्नित करते हुए उनकी जांच शुरू कर दी है। इन मामलों में संबंधित निबंधन कार्यालयों से लेकर क्रेता-विक्रेताओं को नोटिस भेजा जा रहा है। संदिग्ध सौदों में उनकी भूमिका मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है। सीमावर्ती जिलों के कई आयकर कार्यालयों का हुआ सर्वे आयकर विभाग के मुताबिक, हाल ही में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी और सीतामढ़ी जिलों के अवर निबंधन कार्यालयों का सर्व...