नवादा, नवम्बर 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीमावर्ती जिलों में 06 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के होने वाले मतदान को लेकर सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। जिले के अंतरराज्यीय व अंतरजिला चेकपोस्ट पर दूसरे राज्यों व जिलों से आने जाने वाले वाहनों की जांच में सख्ती बरती जा रही है। वाहनों के साथ-साथ लोगों की भी सघनता से जांच की जा रही है। शराब व रुपयों के अलावा हथियारों की तस्करी को लेकर पुलिस विशेष रूप से सतर्कता बरत रही है। सभी 44 चेकपोस्टों पर जिला पुलिस के अलावा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिसबलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। अंतरराज्यीय सीमाओं पर रजौली में स्थित 02, गोविन्दपुर में स्थित 02 व कौआकोल में स्थित 01 चेकपोस्ट पर सघन पहरा बिठाया गया है। वहीं जिले की विभिन्न सीमाओं पर स्थित 37 चेकपोस्टों पर भी दिन-रात जांच की जा रही है। दोपह...