किशनगंज, जुलाई 5 -- किशनगंज, संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2025 के सफल, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष आयोजन हेतु भारत-नेपाल सीमा के संबंध में जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में सीमावर्ती जिला समन्वय समिति की बैठक एनआईसी कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में नेपाल की सीमा से सटे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए। बैठक में सीमा प्रबंधन एवं चुनाव से जुड़े विविध बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारीगण समन्वय स्थापित कर कार्य करें। संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत क...