बिजनौर, जून 19 -- नजीबाबाद में सीमावर्ती गांव के समस्त लेखपाल व ग्रामपंचायत सचिवों की बैठक ली। जिसमें गांव में कराए जाने वाले विकास कार्यों और योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए गए। बुधवार को नजीबाबाद ब्लॉक के भारत रत्न चौधरी चरण सिंह सभागार में सीमावर्ती गांव के समस्त लेखपाल व ग्रामपंचायत सचिवों की बैठक ली। एसडीएम विजय शंकर ने कहा कि शासन प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी सीमावर्ती गांव में सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचे। ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल की उपस्थिति में बीडीओ दीपक तेवतिया ने कहा कि सीमावर्ती गांव में आवश्यकता के अनुसार खेल मैदान, अत्येंष्टि स्थल, पंचायत भवन, राशन की दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र, बारात घर, उप स्वास्थ्य केंद्र, सीएचओ के लिए चिन्हांकन किया जाना है। शासन-प्रशासन की प्राथमिकता है कि सीमावर्...