लखीमपुरखीरी, मई 14 -- निघासन। तहसील निघासन के सीमावर्ती गांव चौगुर्जी में मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और विधायक शशांक वर्मा भीषण धूप में मोटरबोट के ज़रिए गांव पहुंचे। प्रशासनिक अमला सुबह 5 बजे से गांव में सक्रिय रहा और ग्राम चौपाल के माध्यम से न सिर्फ जनसंवाद किया, बल्कि योजनाओं का लाभ वितरण कर ग्रामीणों को राहत और विश्वास दोनों दिया। ग्राम चौपाल में उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया, राशन कार्ड, फ्लड रिलीफ किट और पीएम आवास चयन प्रमाणपत्र वितरित हुए। वहीं, चौगुर्जी को सड़क से जोड़ने के लिए सेतु निर्माण, पर्यटन विकास और स्मार्ट क्लास जैसी घोषणाओं से ग्रामीणों को भविष्य की एक नई तस्वीर दिखाई दी। संवाद के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री इस सुदूरवर्ती गांव के विकास को लेकर बेहद संवेदनशी...