बिजनौर, सितम्बर 15 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत की ज़िले के सीमावर्ती गांव मालवा में पंचायत सम्पन्न हुई। पंचायत में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। रविवार को गांव मालवा में वीरेंद्र सिंह प्रधान के निवास पर चौधरी वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता व गौतम सिंह के संचालन में सम्पन्न पंचायत में निराश्रित गौवंश, उर्वरक की उपलब्धता व गणना आपूर्ति के किसानों के हित के मुद्दों को उठाया गया। ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी अमरपाल सिंह ने एक दर्जन से अधिक किसानों को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की सदस्यता ग्रहण कराई।नयी सदस्यता ग्रहण करने वालो में मालवा के ग्राम अध्यक्ष निजामुद्दीन, के अतिरिक्त बोहरन सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, वीर सिंह, मोहन सिंह, ऋषि पाल सिंह, नवनीत कुमार व इदरीश अहमद आदि रहे। अमरपाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी नए सदस्यो...