बिजनौर, मार्च 10 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी प्रक्रियाधीन ग्रामों की मासिक प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कहा कि सर्व विभाग के अंतर्गत जो गांव जिला मुजफ्फरनगर में शामिल हैं और उनकी सीमाएं जिला बिजनौर में मिल रही हैं, उनके स्थाई सीमा विवाद के निराकरण के लिए मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी एवं संबंधित राजस्व अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन कराना सुनिश्चित कराएं। दोनों जिलों के सीमावर्ती गांव के विवादों से स्थाई रूप से निराकरण किया जा सके। सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम जसजीत कौर ने यह भी निर्देश दिए कि जिन गांवों के सर्वे के कार्य पूर्ण कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं, उनपर शीघ्र कार्रवाई के लिए उनकी ओर से अनुस्मारक पत्र प्रेषित कराएं। उन्होंने निर्देशित करते हु...