श्रावस्ती, नवम्बर 30 -- श्रावस्ती। इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर पुलिस व एसएसबी पूरी तरह सतर्क है। रविवार को मल्हीपुर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने तिकोनी मोड़ पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच की। इसी तरह सिरसिया पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ ही सुइयां बॉर्डर तथा सीमावर्ती गांव मदारगढ़ में पैदल गश्त कर सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस चौकी क्षेत्र असनहरिया के सीमावर्ती ग्राम शंकर नगर में भी टीम ने सीमा पार आने जाने वाले लोगों की जांच की। इस दौरान टीम ने स्थानीय लोगों को प्रेरित किया कि संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों की सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...