महाराजगंज, अप्रैल 22 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जिले के सीमावर्ती गांवों में नशीली दवाओं की बिक्री तेजी से बढ़ती जा रही है। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली, खनुआ, रजिया घाट, शेषफरेंदा, केवटलिया, सुंडी व बैरियहवा समेत कई गांवों में दर्जनों अवैध मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं, जहां खुलेआम नशीली दवाओं का कारोबार फल-फूल रहा है। इन मेडिकल स्टोरों से कोडिस्टार सिरप, स्पास्मो प्रोक्सिवान, नाइट्रोजन, अल्प्राजोलम, फेनारगन व अन्य नशीले इंजेक्शन जैसी दवाएं आसानी से मिल जाती हैं। इनका सेवन करने वाले युवा धीरे-धीरे इसके आदी हो जाते हैं और फिर इससे बाहर निकलना उनके लिए लगभग असंभव हो जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन स्टोरों से सिर्फ भारतीय युवक ही नहीं, बल्कि नेपाल से भी बड़ी संख्या में युवक नशीली दवाएं खरीदने आते ह...