पीलीभीत, जून 29 -- पूरनपुर, संवादददाता। जिले के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहाकि यहां रहने वाले लोगों को जल्द ही भूमिधरी का दर्जा दिया जाएगा। इसके बाद शासन के पास पूरा विवरण पहुंच चुका है। प्रक्रिया भी तेजी के साथ चल रही है। इससे यहां के लोगों की कई साल से चली आ रही समस्या हल हो सकेगी। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में इंटर कॉलेज भी जल्द खुलवाने की बात कही है। जिले के प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख शनिवार की दोपहर 12 बजे हजारा थाना क्षेत्र के गांव टाटरगंज, बैल्हा सहित कई गांवों में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। मंत्री ने ग्राम सचिवालय भवन एवं अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान वहां पर ...