अररिया, सितम्बर 17 -- कुर्साकांटा प्रखंड होकर बहने वाली बकरा नदी में करीब तीन फीट वृद्धि दर्ज नदियों में मामूली वृद्धि, बाढ़ का खतरा नहीं: सीओ कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि पिछले कुछ दिनों से नेपाल सहित जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में रुक रुककर हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली बकरा, भलुआ, परमान, बरजान, लोहंद्रा, मसना आदि छोटी बड़ी नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। नदियों के जलस्तर में मंगलवार की सुबह से वृद्धि देखी गई है। खासकर बकरा नदी में करीब तीन फीट वृद्धि दर्ज की गई है। इससे लोगों में खौफ उत्पन्न हो गया है। पानी बढ़ने से बकरा नदी में कटाव भी तेज हो गया है। जगह जगह पर मिट्टी कट कर पानी में समा रहा है। हालांकि अभी फिलहाल बाढ़ की खतरा नहीं है। कच्ची सड़कोंकी स्थिति दयनीय बन गई है। वहीं रुक रुक कर हो रही बारिश से किसान खुश हैं।...