बहराइच, अप्रैल 20 -- चरदा, संवाददाता। नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र में लगे अधिकांश सरकारी हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। कुछ के चबूतरे भी गायब हो गए हैं। राह गुजरने वाले हैंडपंप को देखकर पहुंचते हैं, लेकिन सूखे हैंडपंप को देखकर निराश हो रहे हैं। यहां तक की आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगे हैंडपंपों की भी मरम्मत नहीं हो सकी है। गर्मी बढ़ने के साथ सूख रहे हलक को तर करने के लिए बच्चों को भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। तराई का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है। कुछ दूरी चलने पर ही लोगों की हलक सूखने लगी है। लिहाजा पानी की मांग भी बढ़ गई है।ऐसे में ब्लॉक क्षेत्र के सार्वजिनक स्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों व गांवों में लगे हैंडपंप खराब है। बानगी के तौर पर ग्राम पंचायत मकनपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में लगा हैंडपंप लंबे समय से खराब है। लक्ष्मणपुर सलारपुर गांव में क...