बगहा, नवम्बर 10 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर क्षेत्र में वाल्मीकि नगर पुलिस के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बोर्डर से लगे थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जवानों ने वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत हवाई अड्डा से लेकर गंडक बराज तथा मुख्य मार्ग में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने वोटरों को यह आश्वस्त किया कि आप सभी निर्भीक होकर विधानसभा चुनाव में अपना मतदान करें। नेपाल से सटे सीमावर्ती व वनवर्ती सहित संवेदनशील गांव में पेट्रोलिंग के जरिए लोगों को यह विश्वास दिलाया गया की पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। आप निर्भीक होकर चुनाव में मतदान करें। कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना हो तो तुर...