सीतामढ़ी, सितम्बर 24 -- सीतामढ़ी। नेपाल सीमा से सटे इलाकों में नेपाली नागरिकों का फर्जी आधार कार्ड बनाने का चल रहा खेल का पुलिस ने पर्दाफाश किया। एसपी अमित रंजन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने नेपाल सीमा से सटे परिहार, बेला व भुतही थाना क्षेत्र के इलाके में छापेमारी फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले पांच सीएससी संचालक व साइबर कैफे संचालक को दबोचा है। साथ ही इनके पास से सात लैपटॉप, सात मोबाइल, 10 आधार कार्ड की फोटो कॉपी, दो फर्जी आय प्रमाण पत्र, तीन अवासीय प्रमाण पत्र, एक जाति प्रमाण पत्र, दो चार्जर, 20 प्रति आधार कार्ड की रिसीविंग कॉपी, दो सीपीयू, चार आधार कार्ड, एक फींगरप्रिंट स्कैनर व एक फींगर क्लोनिंग मशीन बरामद किया गया है। पुलिस ने नेपाली नागरिकों का फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में बेला थाना क्षेत्र के मच्छपकौनी से एसबीआई के सीएससी संचा...