अररिया, नवम्बर 12 -- लोगो ने जमकर किया अपने मताधिकार का प्रयोग जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा के लिए दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान में मंगलवार को सीमावर्ती शहर जोगबनी के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगो की लंबी कतारें देखने को मिली। कही से भी किसी भी प्रकार के गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। इस बार फर्स्ट टाइम वोटरों की भी काफी संख्या देखने को मिली जो काफी उत्साह से घंटों लाइन में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए। चुनाव आयोग द्वारा जोगबनी उच्च विधायक व मध्य विद्यालय जोगबनी में पिंक बूथ बनाया गया था। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण जोगबनी के बहुत से लोग रोजगार हेतु नेपाल में रहते है। वो लोग भी अपने मताधिकार का प्रयो...