अररिया, दिसम्बर 28 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। सीमावर्ती क्षेत्र के लिए वर्ष 2026 एक ऐतिहासिक सौगात लेकर आने वाला है। गुवाहाटी से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को पहली बार नवनिर्मित रेल लाइन गलगलिया -अररिया के रास्ते फारबिसगंज, सरायगढ़ और सीतामढ़ी होकर चलाने का प्रस्ताव है। इस खबर ने पूरे सीमावर्ती इलाके में उत्साह व उम्मीदें की लहर दौड़ा दी है। यह प्रस्तावित योजना न केवल यात्री सुविधा के लिहाज से अहम है, बल्कि इसका सामरिक, सुरक्षा और विकासात्मक महत्व भी अत्यंत बड़ा माना जा रहा है। अब तक सुपौल, अररिया और नेपाल सीमा से जुड़े इलाकों के यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए कटिहार या बरौनी तक जाना पड़ता था। इससे समय, संसाधन और सुविधा-तीनों का नुकसान होता था। लेकिन इस नई योजना के तहत गुहाटी से दिल्ली जाने वाली एक राजधानी एक्सप्रे...