बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- गढ़पुरा। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सीमावर्ती मुख्य सड़क पर चेक पोस्ट बनाया है। इसमें पुलिस अधिकारी, मजिस्ट्रेट व अर्द्धसैनिक बल को लगाया गया है। गढ़पुरा थाना क्षेत्र में समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र से आने वाले वाहनों की जांच-पड़ताल के लिए टेंगराहा बांध के समीप चेक पोस्ट बनाया गया है। वहां पर टेंट लगाया गया है तथा वहां बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा, पानी, रोशनी आदि की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के रूप में किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह तथा अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात थे। उनके द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। बताया गया कि यहां तीन शिफ्ट में काम को बांटा गया है। इसके लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी एवं पुलिस को ड्यूटी पर तैनात रहना है। छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों की जांच करनी है।

हिंद...