चंदौली, अगस्त 7 -- चंदौली। बिहार राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जिले की सीमा से लगे थानों की अंतरराज्यीय समन्वय बैठक बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी आदित्य लांग्हे और कैमूर बिहार के एसपी हरि मोहन शुक्ल की अध्यक्षता में हुई। इसमें बिहार राज्य में चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करना एवं बिहार में प्रतिबंधित शराब की तस्करी को रोकने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में सहमति बनी कि दोनों जिलों की पुलिस आपसी समन्वय बनाए रखते हुए चुनाव अवधि में साझा अभियान चलाएंगी। ताकि कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। साथ ही शराब की तस्करी आदि गतिविधियों पर कठोर नियंत्रण स्थापित किया जा सके। बैठक में प्रतिभाग किए सभी सीमावर्ती थानाध्यक्षों एवं कैमूर (बिहार) जिले...