देहरादून, जुलाई 16 -- आईएमएफ ने सचिव पर्यटन के समक्ष उठाई मांग नंदा देवी शिखर में दोबारा शुरू किया जाए पर्वतारोहण देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन और पर्वतारोहण के विस्तार को बुधवार को पर्यटन विकास परिषद में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में साहसिक पर्यटन को गति देने और पर्वतारोहण अभियानों को व्यवस्थित करने को सचिव पर्यटन धीराज सिंह गर्ब्याल ने एक्सपर्ट के साथ विचार मंथन किया। भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पर्वतारोहण अभियान को मंजूरी देने की मांग उठाई। आईएमएफ ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्वतारोहण अभियानों को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सीमावर्ती चोटियों में स्वीकृति देते हुए संचालन की संस्तुति की। कहा कि नंदा देवी चोटी के लिए पर्वतारोहण को दोबारा खोला जाए। इसका प्रस्ताव...