बहराइच, जुलाई 21 -- रुपईडीहा। बीते लगभग 10 दिनों से नेपाल सीमावर्ती भारतीय क्षेत्रों मे वर्षा न होने के कारण किसानों की स्थिति भयावह हो चली है। ब्लॉक नवाबगंज के नेपाल सीमा से सटे दर्जनों गांवों के लोग धान रोपाई के बाद पानी को तरस रहे हैं। रुपईडीहा के पूरब नेपाल सीमा से सटे गांव निबिया, मनवरिया, सीतापुरवा, लहरपुरवा, सहजना, जैतापुर, गंगापुर, मोहनापुर, केवलपुर, दन्दौली, निधिनगर, संकल्पा, गोपालपुर, बंजरिया आदि दर्जनों गांवों के किसानों ने धान की रोपाई कर दी। पानी के लिए तरस रहे। माधवपुर निदौना गांव सभा में दो व शिवपुर मोहरनिया गांव सभा के दोनो नलकूप 4, 5 वर्षों से ठप पड़े हैं। गांव के किसान बसंत लाल, पूर्व प्रधान जंगली प्रसाद, घनश्याम यादव, दिलबहार, अशोक आर्या, होलीराम सरकार से सिंचाई की व्यवस्था करने की मांग की है। इन क्षेत्रों में धान की खेत...