अररिया, मई 13 -- आजमनगर, एक संवाददाता बंगाल तथा बिहार राज्य के सीमावर्ती इलाकों में अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने, एक दूसरे को अपेक्षित सहयोग करने तथा बिहार के शराबबंदी कानून पर अमल करते हुए बिहार पुलिस को अपेक्षित सहयोग करने आदि मामलों पर विचार विमर्श किया गया। हालांकि एक रूटीन के तहत आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बिहार तथा बंगाल राज्य के अपराधी इधर से उधर तथा उधर से इधर छिपने का जो माहौल बनाया जा रहा है। उस पर विस्तार पूर्वक दोनों राज्य के पुलिस के द्वारा चर्चा कर समाधान ढूंढने पर विचार विमर्श किया गया। बारसोई डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि क्राइम कर जब अपराधी बंगाल में प्रवेश कर जाते हैं तो बंगाल पुलिस का अगर अपेक्षित सहयोग न मिले तो अपराधी पकड़ से बाहर हो जाता है। सीमावर्ती इलाकों में हो रहे अपराधिक घटनाओं ...