बगहा, मई 12 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार बॉर्डरक्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से रविवार को अभियान चलाया है। इस दौरान पुलिस व एसएसबी ने ज्वाइंट पेट्रोलिंग की। एसपी सुशांत कुमार ने सरोज के नेतृत्व में टीम ने बॉर्डर की सुरक्षा के साथ-साथ आने जाने वाले लोगों की जांच की। एसपी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है। जिला पुलिस और एसएसबी की अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा बगहा शहर सहित आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस की ओर से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन जांच को लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। वहीं दूसरी ओर रेल आरपीएफ के द्वारा भी सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर पेट्रोलिंग की गई है। रेलवे स्टेशन पर आने और ज...