लातेहार, मई 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड के कई विद्यार्थी और युवा पढ़ाई और रोजगार के लिए पंजाब-राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रह रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव की स्थिति में उनका परिवार यहां चिंता में पड़ गया है। अभिभावकों को बच्चों की चिंता सता रही है। एक डर का माहौल बनने लगा है। काम और पढ़ाई के बीच जानमाल की चिंता ज्यादा परेशान कर रही है। लुधियाना में एक बैंक में कार्यरत हजारीबाग के अमित कुमार ने बताया कि एक दिन पहले लुधियाना में ब्लैक आउट कर दिया गया था। सभी लोगों के फोन पर संदेश आया कि एक भी घर की लाइट नहीं जलनी चाहिए। इससे एक तरह से तनाव का माहौल तो बन गया। वहीं, रह रही कीर्ति कुमारी ने बताया कि उनका मायका रांची में है। बार-बार घरवालों का फोन आ रहा है। हाल-चाल पूछा जा रहा है। ब्लैक आउट के बाद से तनाव महसूस होने ...