गिरडीह, नवम्बर 11 -- देवरी, प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने सघन जांच पड़ताल की। वहीं झारखंड बिहार सीमा के सरौन चिलखरियोडीह मोड़ के पास अवस्थित अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इधर देवरी से बिहार बॉर्डर को जोड़नेवाली सड़क में गरही व पिपराडीह के पास भेलवाघाटी थाना पुलिस के द्वारा सीमा को सील कर आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने सोमवार को उक्त जानकारी दी। बताया कि झारखंड बिहार बॉर्डर पर बिहार के चकाई विधानसभा क्षेत्र में सीमा से सटे क्षेत्र में मतदान होना है। इसे देखते हुए अंतरराज्यीय चेकपोस्ट के साथ साथ गरही में चेकपोस्ट बनाकर आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। अभियान में खोरीमहुआ ...