सीतामढ़ी, मई 11 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सीमावर्ती इलाकों पर विशेष नजर रखने तथा जिले के बॉर्डर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलने का निर्देश एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को दिया है। उन्होंने यह निर्देश शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिया। बैठक में नेपाल के नजदीक के क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि नेपाल की ओर से आने वाले सड़कों पर विशेष निगरानी करें तथा बाहरी लोगों का सघन जांच करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें। साथ ही जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान एवं सर्च अभियान चलाएं। बैठक में थाना बार अपराधिक कांडों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बीते माह जिले के किसी भी थाने मे...