किशनगंज, दिसम्बर 11 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता गुरुवार को भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 19 वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत धनतोला गांव में ग्रामीण महिलाओं के लिए 21 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यवाहक कमांडेंट एवं द्वितीय कमान अधिकारी एम. ब्रोजेन सिंह ने किया। प्रशिक्षण में कुल 30 महिलाओं को शामिल किया गया है। कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने उपस्थित सभी महिलाओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रतिवर्ष विभिन्न नागरिक कल्याण कार्यक्रमों का संचालन करता रहा है। पिछले वर्ष भी कौशल विकास के उद्देश्य से सीमावर्ती इलाकों के 128 बच्चों के बीच सोलर स्टडी लैम्प वितरित किए गए थे। इसके साथ ही मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, कृष...