औरंगाबाद, अक्टूबर 14 -- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सोमवार को व्यय प्रेक्षक सुधाकर शुक्ला ने सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता हर हाल में बनी रहनी चाहिए। निरीक्षण दल में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-2, प्रशिक्षु डीएसपी, बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो. जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार और थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित कई अधिकारी शामिल थे। व्यय प्रेक्षक ने नासरीगंज चेक पोस्ट, शमशेर नगर एनएच-139और जयंती नगर-शमशेर नगर मार्ग स्थित चौकी का दौरा किया तथा वहां तैनात पुलिस बल और प्रशासनिक कर्मियों से ...