दरभंगा, नवम्बर 12 -- जाले। दरभंगा जिले के सीमावर्ती सीतामढ़ी और मधुबनी जिले में मंगलवार को विधानसभा के द्वितीय चरण के मतदान को लेकर कमतौल पुलिस अंचल क्षेत्र के थाने की पुलिस काफी चौकस रही। दूसरे चरण में सीमावर्ती गांवों में भी पहले मतदान, फिर जलपान के संकल्प के साथ मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की। सीमावर्ती गांवों में समय पर मतदान शुरू हो गया। सुबह में ही मतदाताओं की लगी लंबी-लंबी कतारें बंपर मतदान होने का संकेत देने लगी थी। सीमावर्ती गांवों के लोग पूरी तरह भयमुक्त वातावरण में अपने-अपने घर से निकलकर उत्साहपूर्वक मतदान केंद्रों की ओर जा रहे थे। कई जगहों पर सबसे अच्छी बात यह दिखाई दी कि एक परिवार के लोग सभी मतदाताओं को समेटकर एक साथ मतदान केंद्र की ओर निकल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वे लोग किसी उत्सव में भाग लेने जा रहे हों। मधुबनी और सीतामढ़ी जिले ...