साहिबगंज, मई 5 -- साहिबगंज। बिहार की सीमा क्षेत्र के जमीन विवाद को लेकर सीओ बासुकीनाथ टुडू ने गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार के साथ रविवार को क्षेत्र भ्रमण कर उनकी समस्याएं सुनी। मौक पर दोनों पदाधिकारी ने क्षेत्र के हाड़ीनगर (हदिनगर) व मुरैला, गांव के लोगों के साथ बैठक कर जमीन विवाद को सुलझाने का प्रयास किया। मौके पर सीमांकन के लिए दोनों पक्ष के आवश्यक कागजात को लेकर सीओ ने अपने कार्यालय में बुलाया है। कागजात की जांच के बाद आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...