बगहा, दिसम्बर 8 -- मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। सीमावर्ती इनरवा बजार से हो रहे खाद तस्करी को रोकने को ले जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज असगर ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। इनरवा पहुंचकर खाद दुकानों की जांचोपरांत डीएओ ने बड़ी कारवाई की है। डीएओ ने इनरवा के चार खाद दुकानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तो वहीं दो खाद दुकानों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इनरवा में खाद दुकानों में मिली अनियमितता पर जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर से कारवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि जिन इनरवा के चार दुकानों को निलंबित किया गया है उनमें संदीप इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर मोतीलाल प्रसाद, जनता ट्रेडर्स प्रोपराइटर फैयाज आलम ,रागिनी ट्रेडर्स प्रोपराइटर शेषनाथ प्रसाद और हरिओम ट्रेडर्स प्रोपराइटर आसनारायण साह शामिल है।जबकि जिन ...