अररिया, जून 3 -- एसएसबी के इतिहास व सशस्त्र सीमा बल के गठन के मूल उद्देश्य की हुई चर्चा बथनाहा, एक संवाददाता। एसएसबी के स्थापना दिवस के मौके पर रविवार शाम 56वीं बटालियन बथनाहा में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये। बताया कि वर्ष 2012 ई. में आज के ही दिन एसएसबी बटालियन की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर सर्वप्रथम कमांडेन्ट सुरेन्द्र विक्रम के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एसएसबी से प्राप्त शुभकामना संदेश को पढ़कर समस्त कार्मिकों को सुनाया गया। मौके पर बल कार्मिकों को संबोधित करते हुए कमांडेन्ट श्री विक्रम ने एसएसबी के इतिहास और सशस्त्र सीमा बल के गठन के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डाला। बल का प्राथमिक कार्य सीमावर्ती आबादी के बीच राष्ट्रवाद की भावना पैदा करना और प्रेरणा, प्रशिक्षण, विकास, कल्याण कार्यक्...