नवादा, अक्टूबर 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार से शुरू हो रहे नामांकन के साथ ही पुलिस की सक्रियता भी परवान चढ़ने लग गयी है। इसे लेकर जिले की सीमाओं पर पहरा सख्त कर दिया गया है। चेकपोस्टों को सक्रिय बनाने को लेकर नवादा के एसपी अभिनव धीमान के निदेशानुसार मुख्यालय डीएसपी सह नोडल पदाधिकारी निशु मल्लिक ने रविवार को सभी जगहों का जायजा लिया। इस दौरान डीएसपी ने सभी चेकपोस्टों पर मौजूद पुलिसबलों व अधिकारियों को पूरी तरह सचेत करते हुए वाहनों की सघनता से जांच करने व अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये। डीएसपी ने इस क्रम में चेकपोस्ट पर मौजूद स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) से बातचीत की व मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने चेकपोस्ट पर टेंट, कुर्सी, टेबल, लाइट, पंखा, पीने का पानी, वाहनो...